सना मकबूल बनी बिग बॉस OTT सीजन 3 की विनर, जानें इनसे जुड़ी हुई कुछ दिलचस्प बातें

नई दिल्ली | बिग बॉस OTT सीजन 3 के फाइनल में सना मकबूल ने सभी को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की. पिछले कुछ दिनों से इस सीजन से जुड़े हुए कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे थे. बिग बॉस OTT सीजन 3 को अनिल कपूर होस्ट कर रहे थे. टॉप 2 कंटेस्टेंट सना मकबूल और नेजी थे. अनिल कपूर ने सना मकबूल को बिग बॉस OTT सीजन 3 का विनर घोषित कर दिया, आज हम आपको इन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले है.

Sana Makbul

कौन है सना मकबूल?

सना मकबूल मुंबई की रहने वाली है, इनका जन्म 13 जून 1993 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. अब उनकी उम्र 31 साल हो चुकी है. बता दें कि सना मकबूल का नाम पहले सना खान था, फिर उन्होंने अपने नाम के आगे अपने पिता का नाम लगना शुरू कर दिया. इनकी बड़ी बहन एक सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन है. वहीं, इनकी मां का नाम मलयाली है. 15 साल की उम्र में ही इन्होंने मॉडलिंग में कदम रख लिया था.

15 साल की उम्र में रखा था मॉडलिंग की दुनिया में कदम

इनके विनर बनने के बाद इनसे जुड़ी हुई कई खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि सना ने 12वीं तक की पढ़ाई मुंबई पब्लिक स्कूल से की. इसके बाद, इन्होंने मुंबई में स्थित नेशनल कॉलेज से ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की. 8वीं कक्षा में उन्हें अपना पहला फोन नोकिया 1100 मिला था.

वहीं, 15 साल की उम्र में इन्हें पहले ऐड मिल गया था, जिसके बदले उन्हें 10,000 रूपये का पैकेज मिला था. साल 2012 में इन्होंने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल का भी टाइटल जीता था, इनकी नेटवर्क करीब 2 करोड रुपए के आसपास बनाई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *