सना मकबूल बनी बिग बॉस OTT सीजन 3 की विनर, जानें इनसे जुड़ी हुई कुछ दिलचस्प बातें

नई दिल्ली | Bigg Boss OTT- 2 के विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. रेव पार्टियों में इस्तेमाल हुए सांपों के अवैध जहर के सप्लाई मामले में अब बड़ा अपडेट सामने आया है. गौरतलब है कि एल्विश यादव पर साल 2023 में नोएडा के सेक्टर- 51 में हुई एक पार्टी में कथित तौर पर सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था.

FSL रिपोर्ट आई सामने

नोएडा पुलिस ने पार्टी में शामिल सपेरों से बरामद किए हुए जहर के सैंपल आगे की जांच के लिए जयपुर स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में सैंपल भेजे थे. अब एफएसएल रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर भेजे गए कुछ सैंपल में कोबरा- करैत प्रजाति के सांपों का जानलेवा जहर पाया गया है.

नोएडा की इस पार्टी से 9 जिंदा जहरीले सांप और 20 ml जहर मिला था. पुलिस ने जांच के दौरान कुछ सपेरों को भी पकड़ा था. इस पूरे मामले में एल्विश के साथ और 6 लोगों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर- 49 में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और IPC की धारा 120A के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.

सांसद मेनका गांधी की एनजीओ पीपल फॉर एनिमल की ओर से भी एल्विश यादव पर केस किया गया था. सांप के जहर से नशे को लेकर इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. दिमाग को सुन्न करने वाले इस नशे के इस्तेमाल कई रेव पार्टीज में अक्सर किया जाता है. इस मामले को लेकर एल्विश यादव ने खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि मीडिया टीआरपी बढ़ाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *