Nimi G https://nimig.com Useful Information For Health or Lifestyle Sat, 13 Nov 2021 03:12:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://nimig.com/wp-content/uploads/2021/08/download-1-150x150.jpg Nimi G https://nimig.com 32 32 196768059 ईद मुबारक बधाई संदेश https://nimig.com/%e0%a4%88%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%95-%e0%a4%ac%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6/ Sat, 13 Nov 2021 03:12:49 +0000 https://nimig.com/?p=175 Read more]]>
  • मौसम मस्त है
    माहोल जबरदस्त है
    ईद की तैयारियों में सब व्यस्त हैं
    सोचा था कॉल कर दूं पर इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं
    ईद मुबारक!
  • तेरी ख्वाहिश बस तेरी उम्मीद,

    करता हैं कोई,

    देख कर तुझे मेरी जान ईद

    करता हैं कोई

     

     

    तारो से आसमा में खिली रहे बहार
    चाँद के जैसा पाक हो सभी का प्यार
    होता रहे युहीं अपनों से दीदार
    मुबारक हो तुमकों ईद का त्यौहार

     

    ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे
    क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता
    बच्चों के तरह दौड़ के आ सीने से लग जा
    ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता

     

     

    हाल-ए-दिल वो मेरी आँखों से जान लेते हैं,
    उनको देख करके हम
    अपनी “ईद मुबारक” मान लेते हैं.

     

     

    किसी विसाल की आहट, किसी उम्मीद का दिन

    फ़िज़ा में घुलते हुए नग़मा ऐ सईद का दिन

    अब इस से बढ़ के मुबारक भी वक़्त क्या होगा

    तुम्हारी याद का मौसम है और ईद का दिन

    हम आप की याद में उदास हैं
    बस आप से मिलने की आस हैं
    चाहे पास कितने ही क्यों न हो
    मेरे लिए तो आप ही सब से ख़ास हैं

     

     

    खीर शकर सिवैयां पकाने की धूम है
    पीरो को नेअमते खाने की धूम है,
    लड़कों को ईदगाह के जाने की धूम है,
    ऐसी न शब्बरात न बक़रीद की खु़शी,
    जैसी हर एक दिल में है इस ईद की खु़शी!

     

    कोई कह दे उनसे जाकर की छत पे ना जाए
    बेवजह शहर में ईद की तारीख बदल जाएगी

     

     

    ईद का त्यौहार आया है,
    खुशियों अपने संग लाया है,
    खुदा ने दुनिया को महकाया है
    देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है!

    “समय निकाल के इस ईद क़ुरान पढ़ो, दुनियां सुन्दर हो जाएगी और तुम्हें गैरों से भी मुहाब्बत हो जायेगी। ईद मुबारक”

    सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश
    पहन लो आज सबसे अच्छी ड्रेस
    दोस्तों के साथ अब चलो घूमने
    ईद मुबारक करो सबको जो आए सामने

    मुबारक मौका हैं करो खुदा की इबादत
    खुशियों से भरी ये जिंदगी रहे सलामत
    अदा करे हर फ़र्ज़ खुदा की रहमत में
    पाक दिल युही सजदा करें रमज़ान के महे में.|

     

    हर ख़्वाहिश हो मंज़ूर-ए-खुदा
    मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
    फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
    बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
    बकरीद मुबारक!

     

    कभी होती थी ईद उस के दिदार से
    किसे खबर थी वो मुझे यूँ बरबाद करेंगे

     

     

    सोचा किसी अपने से बात करूं,
    अपने किसी खास को याद करूं,
    किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
    दिल ने कहा.. क्यों ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं!!

    चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
    धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
    दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
    हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको

     

     

    ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन
    बाकी न रहे आपका कोई ग़म ईद के दिन
    आपके आँगन में उतरे हर रोज़ खुशियों भरा चाँद
    और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन

     

    इतने मजबूर थे ईद के रोज़ तक़दीर से हम
    रो पड़े मिलके गले आपकी तस्वीर से हम

     

    ईद के दिन आओ करें यही वादा, खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा
    खुदा की हो हम पर मेहरबानी, कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी

     

    समंदर को उसका किनारा मुबारक
    चांद को सितारा मुबारक़
    फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक
    दिल को उसका दिलदार मुबारक
    आपको और आपके परिवार को
    बकरीद मुबारक!

     

    ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
    खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
    जब देखें वो तुझे बाहर आकर
    उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना

     

     

    • चराग़ दिल के जलाओ कि ईद का दिन है।
      तराने झूम के गाओ कि ईद का दिन है।
      ग़मों को दिल से भुलाओ कि ईद का दिन है।
      ख़ुशी से बज़्म सजाओ कि ईद का दिन है।
      ईद मुबारक!

     

     

    दीपक में अगर नूर न होता
    तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
    मैं आपको ईद मुबारक कहने ज़रूर आता
    अगर आपका घर इतनी दूर न होता।

     

    हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
    फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

     

    दिए जलते और जगमगाते रहें,
    हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
    जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी,
    आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें !!

     

    वादों ही पे हर रोज़ मेरी जान न टालो

    है ईद का दिन अब तो गले हमको लगा लो

     

     

    ईद की सुबह हो और तू लौट आए
    खुदा मुझे ज़िंदगी में वो दिन भी दिखाए

     

     

    रमज़ान में ना मिल सके,
    ईद में नज़रें ही मिला लूं,
    हाथ मिलाने से क्या होगा,
    आज तो गले से लगा लूं!

     

    1. खुदा करे हर रात चांद बनकर आए
      दिन का उजाल शान बनकर आए
      कभी न दूर हो आपके चेहरे से मुस्कुराहट
      हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए!
      ईद मुबारक।

     

    सूरज की किरणें तारों की बहार;
    चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार;
    हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
    उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योंहार।
    ईद मुबारक!

     

    हर मंजिल आपके पास आ जाए
    हर दुख दर्द आपसे दूर हो जाए
    इस बकरीद पर यही दुआ है हमारी
    आप पर खुशियों की बौछार हो जाए

     

    उधर से चाँद तुम देखो, इधर से चाँद हम देखे
    निगाहें इस तरह टकराएं की दो दिलों की ईद हो जाएँ

     

     

    ऐ दोस्त तेरे पास होते तो गले लगाते

    दूर ही सही फिर हम वो रस्म निभायेंगे

    गले तो नहीं पर शायरी सुनायेंगे

    ईद मुबारक हो मुबारक ज़ोर- ज़ोर से चिल्लायेंगे

     

     

    हम ना होंगे तो हमारी याद सताएगी
    हवाएँ मेरे होने का तुझे अहसास दिलाएगी

     

     

    • न जुबान से… न दिमाग से…
      न निगाहों से, न गिफ्ट से
      आपको ईद-उल-फितर मुबारक हो
      डायरेक्ट दिल से!

     

     

     

    कुछ अच्छा करना चाहता हूँ
    दूसरों का भला करना चाहता हूँ
    इस ईद पर आपसे मिलकर
    ईद मुबारक कहना चाहता हूँ

     

     

    आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
    करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,
    ईद का दिन आज आया, चलो मिलके करें यही वादा,
    कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा,
    सभी मुस्लिम भाइयों को बकरीद मुबारक!!

     

     

    सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल;
    दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
    चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत;
    इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
    ईद मुबारक

     

    हम पीर है, फ़कीर है, खुदा के नेक बन्दों में शरीक है, इसलिए सबके बड़े अज़ीज़ है। Eid Mubarak”

     

    आज से अमीर गरीब के फैसले ना रहे,
    हर इंसान एक दूजे को अपना भाई कहें,
    आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा,
    मुबारक हो तुझे यह ईद-उल फितर!

     

    मैं कर दूं सारी खुशियां कुर्बान तेरी दीद के बाद

    मायूस ना हो इंशा अल्लाह हम निकाह कर लेंगे इस ईद के बाद…..

     

     

    ना किसी का दीदार हुआ, ना किसी के गले मिले
    कैसी खामोश ईद थी, जो आई और चली गई

     

    बचपन में मिलते थे पुरे रमज़ान

    अम्मी की दी सेहरी से करते थे शुरुवात

    धूम धड़का होता था दोस्तों के साथ

    आज भी हैं याद ईद की हर एक रात

     

     

    ईद का दिन है और हम तुमसे दूर बेठे हैं
    सितारों तुम क्यू खामोश हो हम तो मजबूर बेठे हैं

     

     

    1. खुदा करे हर रात चांद बनकर आए
      दिन का उजाल शान बनकर आए
      कभी न दूर हो आपके चेहरे से मुस्कुराहट
      हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए!
      ईद मुबारक।

     

     

    समुद्र को उसका किनारा मुबारक
    चांद को सितारा मुबारक
    फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
    दिल को उसका दिलदार मुबारक
    आपको और आपके परिवार
    को ईद का त्योहार मुबारक

     

    ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
    खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
    जब देखें वो तुझे तो
    मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना

     

    जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
    आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
    ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
    जिसमे कोई दुःख और गम न हो
    आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक…

     

    तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,

    हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,

    आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए..!

     

     

    तेरी मेहंदी की महक हैं अब तक फिज़ा में
    ईद का पैगाम तुझ बिन बहोत रुलाता हैं

     

     

    खुशियों की शाम और यादों का ये समां,
    अपनी पलकों पे हर‍गिज़ सितारे न लाएंगे
    रखना संभाल कर चंद खुशियां मेरे लिए
    मैं लौट आऊंगा तो ईद मनाएंगे!!!

     

     

    हर मंजिल आपके पास आ जाए
    हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए
    इस ईद पर आपपे खुशियों की
    बौछार हो जाए

     

    नजर का चैन दिल का सुरूर होते हैं, कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरुर होते हैं
    सदा चमकती रहे इनकी ईद का तहवर, करीब रहकर भी जो दिल से दूर होते है

     

    काश हम एक SMS होते,
    बस एक क्लिक में आपके पास होते,
    माना कि आप हमें डिलीट कर देते,
    लेकिन कुछ देर के लिए तो हम आपके पास होते,
    और भारी खुशी से कहते ईद मुबारक!

     

     

    ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन, बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन, आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद, और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन

     

    चांद से रौशन हो त्यौहार तुम्हारा
    खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
    हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
    बस यही है दुआ हमारी

     

     

    मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
    अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं

     

     

    • खुदा करे हर रात चांद बनकर आए
      दिन का उजाल शान बनकर आए
      कभी न दूर हो आपके चेहरे से मुस्कुराहट
      हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए!
      ईद मुबारक।

     

     

    यह दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,
    बाकी ना रहे आपको कोई गम ईद के दिन,
    आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियां भरा चांद,
    और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन

     

    1. मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह ज़िंदगी
      खुशियों से भरी रहे आपकी ज़िंदगी
      गम का साया कभी आप पर न आए,
      दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
      ईद मुबारक!

     

    1. ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
      बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन
      आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद
      और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन।
      ईद मुबारक !!

     

    देखा ईद का चाँद तो
    मांगी ये दुआ रब से,
    देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।

     

    सूरज की किरणें तारों की बहार
    चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार
    हर घड़ी हो ख़ुशहाल
    उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योंहार

     

     

    इससे पहले के ईद की शाम हो जाए,
    मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
    सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
    और ईद विश करना आम हो जाए,
    ईद मुबारक

     

    बादल से बादल मिलते है तो बारिश होती है
    दोस्त से दोस्त मिलते है तो ईद होती है

     

    चराग़ दिल के जलाओ कि ईद का दिन है।
    तराने झूम के गाओ कि ईद का दिन है।
    ग़मों को दिल से भुलाओ कि ईद का दिन है।
    ख़ुशी से बज़्म सजाओ कि ईद का दिन है।
    ईद मुबारक!

     

    हम कुछ नये अंदाज में मनाते हैं ईद,
    अपनी खुशियों को भूलकर,
    सबका दर्द लेते हैं ख़रीद.

     

     

    1. खुदा से की एक इबादत को मुकम्मल होते देखा है,
      मेने एक पंडित को काज़ी के गले लगते देखा है।
      थे मसरूफ वो दोनों इंसानियत के रंग में,
      मेने वहाँ न कोई हिन्दू न मुसलमां देखा है ।
      ईद मुबारक दोस्तों

     

     

    खुदा करे तुम्हें यह ईद रास आ जाए तुम जिसको चाहो वह तुम्हारे पास आ जाए.

     

     

    चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
    इबादत से भर जाए रोज़ह तुम्हारे
    हर नमाज और हर दुआ कबूल हो तुम्हारी
    यही है अल्लाह से दुआ हमारी

     

     

    मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह ज़िंदगी
    खुशियों से भरी रहे आपकी ज़िंदगी
    गम का साया कभी आप पर न आए,
    दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
    ईद मुबारक!

     

    1. चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा,
      खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा,
      हर शिकायत हो दूर तुम्हारी,
      ईद पर बस यही है दुआ हमारी
      ईद मुबारक !

     

    दुख और गम कभी भी किसी के करीब ना हो, ईद का ऐसा दिन हर एक इंसान के नसीब में हो। ईद मुबारक

     

    1. ऐ चांद उनको मेरा सलाम कहना
      खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
      जब देखें वो तुझे
      मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना

     

    लेकर आये हैं नया नजराना
    कहने को दिल का नया फ़साना
    मुबारक हो तुमको ये ईद हमारी
    सारी आरज़ू हो पूरी तुम्हारी

     

     

    ना हाथ दिया, न गले मिले, ना कुछ बात हुई
    अब तुम ही बताओ ऐ साजन ये क़यामत हुई के ईद हुई

     

     

    लो आ गई चांद रात,
    साथ है तारों की बारात,
    जगमगाया है हर घर आंगन,
    संघ लाई है खुशियों की सौगात!

     

    ईद का त्यौहार आया है
    खुशियां अपने संग लाया है
    खुदा ने दुनिया को महकाया है.
    देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
    आप सभी को दिल से ईद मुबारक.

     

    1. चाँद मुबारक, चाँद रात वाली ईद मुबारक
      मुबारक हो तुमको दुनिया जहां की, हर ख़ुशी मुबारक
      मुबारक हो तुमको, रोशनी से भरा हर जहां मुबारक….
      ईद की हार्दिक शुभकामनाएं।।

     

    नये-नये बहाने बनाकर, बात मत टालो,
    हैं ईद का दिन अब तो हमे गले लगालो.

     

    आग़ाज़ ईद है, अंजाम ईद है;
    सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है;
    जिसने भी रखे रोज़े;
    उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
    ईद मुबारक़!

     

     

    तेरे कहने पे लगायी है यह मेहँदी मैंने
    ईद पर अब न तू आया तो क़यामत होगी

     

    मौका हैं खास
    कहदे दिल के ज़स्बात
    गीले शिकवे भुलाकर
    सभी को ईद मुबारक

     

     

    रात को नया चाँद मुबारक,
    चाँद को चाँदनी मुबारक,
    फलक को सितारे मुबारक,
    सितारों को बुलन्दी मुबारक,
    और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक….

     

    किसी विसाल की आहट, किसी उम्मीद का दिन

    फ़िज़ा में घुलते हुए नग़मा ऐ सईद का दिन

    अब इस से बढ़ के मुबारक भी वक़्त क्या होगा

    तुम्हारी याद का मौसम है और ईद का दिन

     

    तुम बिन चाँद न देख सका टूट गई उम्मीद
    बिन दर्पन बिन नैन के कैसे मनाएँ ईद

     

     

    जिनको नहीं है हम याद उन्हें ईद मुबारक, मोहब्बत से, चाहत से, वफा से, प्यार से, और पूरे दिल से सभी को हमारी तरफ से ईद मुबारक.

     

     

    कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
    कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना,
    ईद मुबारक तो हर कोई कह लेगा
    कोई हमारा अंदाज में कहे तो बताना !!

     

     

    जो लोग गुजरते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से
    दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से

     

     

     

    • यूँ तो इबादत बहुत की तुमने,
      रोजे में खुदा से मोहब्बत की तुमने,
      चलो अब वक्त आया है इबादत का सिला पाएं,
      मुबारक हो चाँद तुमको, चलो ईद का जश्न मनाएं।

     

     

    गरीब माँ अपने बच्चों को बड़े प्यार से यूँ मनाती है
    फिर बना लेंगे नए कपडे यह ईद तो हर साल आती है

     

     

    ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
    खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
    जब देखें वो तुझे तो
    मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना

     

     

    ज़न्नत से नज़राना भेजा हैं
    खुशियों का ख़जाना भेजा हैं
    कुबूल फ़रमायें दिल की दुआ हैं
    ईद मुबारक का फ़रमान भेजा हैं

     

     

    आज के दिन क्या घटा छायी है,
    चारो और खुशियों की फ़िज़ा छायी है,
    हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
    तुम भी कर लो बंदगी आज ईद आई है

     

     

    ना गुज़ारना कभी ईद के दिन किसी मस्जिद के पास से ,

    कभी लोग तुम्हे चाँद समझ कर रोजा ना तोड़ दे ,

    खुदा भी होकर खफा तुमसे कभी ,

    चाँद जैसे चेहरे बनाना ना छोड़ दे..!!

     

    ईद मुबारक बधाई संदेश
    ईद मुबारक शायरी
    ईद मुबारक स्टेटस
    ईद मुबारक मैसेज
    ईद मुबारक का जवाब
    ईद मुबारक के स्टेटस
    ईद मुबारक के बारे में बताइए
    ईद की मुबारकबाद शायरी
    ईद की मुबारकबाद संदेश
    ईद की मुबारकबाद हिंदी में
    हिंदी में ईद मुबारक
    ईद मुबारक इन हिंदी
    ईद मुबारक quote in hindi
    ईद मुबारक न्यू स्टेटस
    ईद मुबारक shayari
    ईद मुबारक sms hindi
    ईद मुबारक status hindi
    ईद मुबारक की दुआ
    ईद मुबारक की शायरी

    ]]>
    175
    A Primer On Medical Acupuncture https://nimig.com/primer-on-medical-acupuncture/ https://nimig.com/primer-on-medical-acupuncture/#respond Sun, 22 Aug 2021 07:56:52 +0000 https://nimig.com/?p=27 Read more]]> A Primer on Medical Acupuncture

    Have you ever had an uncontrollable urge to be pierced by a dozen needles? This is the image most people get when someone mentions the word “acupuncture”. It comes as no surprise that most view this technique with suspicion, even downright horror. The fact is, however, that this relatively painless ancient Chinese technique has helped relieve the symptoms of millions of people. Properly used, it can help in the management of many medical conditions including chronic pain and fatigue.

    How does needle puncture work?

    Practitioners of Chinese traditional medicine believe in energy flows. This energy, called Qi, circulates around the body using pathways called meridians. Meridians run very close to the surface of the skin in certain areas and can be accessed by needles. Much like plumbing, these pipes can get blocked or go the wrong way, causing health problems. The insertion of needles at these points is aimed to help loosen blocks and normalize flow.

    It sounds like a made-up explanation with no basis in reality, but there are numerous scientific studies which support the effects of acupuncture. Although the exact scientific basis is still unknown, recent theories seem to suggest involvement of complicated neurochemical effects in the brain, nerve to spinal cord impulse modulation, and microscopic connective tissue changes.

    What risks and side effects are of concern?

    The use of things not completely understood for the treatment of medical conditions is nothing new. Penicillin and aspirin were used for decades solely on the basis of their beneficial effects, without doctors knowing exactly how they worked. Results are what are truly important. However, it is equally important is to ensure that the technique is used safely.

    Like other strategies used in treating health conditions, acupuncture may have some side effects. Medications have side effects and allergic reactions, surgeries have risk of infection and complications. For needle puncture, there is a risk of injury, rare infections, minor bleeding, small bruises, and some dizziness.

    You can minimize the possible side effects by choosing a licensed acupuncturist. Most countries either have government licensing in place or have professional organizations with very strict rules and regulations.

    How do treatments go?

    An acupuncturist will do an initial evaluation of your medical history and your body’s current state. Multiple pressure points are palpated, and a regimen of treatment is formulated. Most courses involve a series of 10 to 20 treatment sessions, each lasting 30 to 90 minutes. Needles will be carefully placed at the required points and kept in place for some time. Most patients report a feeling of mild sensation at the site of the puncture, but no real pain.

    Right after each acupuncture session, you will feel a bit tired and may need to rest. Some people feel an increase in their energy levels. The response to acupuncture is very individual. In some cases there is immediate relief of symptoms. For some patients, the beneficial effects may only be noticed after undergoing a few sessions. Do not be alarmed and keep your acupuncturist updated on what you are feeling to ensure everything is going as expected.

    You need never fear the thought of needles ever again. Acupuncture is a beneficial treatment with a long history of effectiveness. It is used to complement current medical therapy and should not replace currently existing medications or treatments.

    The safe application of this once exclusively Chinese therapy can now be experienced by chronic disease sufferers worldwide.

    ]]>
    https://nimig.com/primer-on-medical-acupuncture/feed/ 0 27
    Hello world! https://nimig.com/hello-world/ https://nimig.com/hello-world/#respond Fri, 20 Aug 2021 17:42:14 +0000 https://nimig.com/?p=1 Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!

    ]]>
    https://nimig.com/hello-world/feed/ 0 1