TMKOC ऑफएयर होने की बात पर अमित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, फैंस को दिलाया भरोसा

मनोरंजन डेस्क | ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन सीरियल है जो परिवारिक मूल्यों और मज़ेदार कहानियों पर आधारित है. यह सीरियल सोनी सब चैनल पर प्रसारित होता है जो कि दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. इसमें जेठालाल, चंपकलाल, तारक मेहता, बाबीता और दूसरे कई किरदार हैं जो अपनी कॉमेडी के लिए प्रसिद्ध हैं. यह शो भारतीय फैंस को दिनचर्या की छोटी-बड़ी बातों पर हंसी आती है. बता दें कि यह शो पिछले 15 सालों से फैंस की पहली पसंद बना हुआ है.

TMKOC

इसी बीच दयावान की वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई जिस पर चुप्पी तोड़ते हुए असित मोदी ने बताया कि शो में दया बहन की वापसी नहीं हो रही है,, जिस पर फैंस अपने नाराजगी जताई है.

फैंस ने दिखाई नाराजगी

दरअसल, फैंस ने नाराजगी जताते हुए शो को बॉयकट करने की बात कही है. उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की बात कहते हुए सभी सोशल मीडिया पर TMKOC बॉयकट का ट्रेंड कर दिया है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, शो में दयाबेन की वापसी ना होने के कारण शो ऑफएयर हो सकता है क्योंकि बिना दया बहन की कैरेक्टर के शो में ज्यादा मजा नहीं आ रहा है, जिसपर अमित मोदी ने चुप्पी तोड़ दी है.

अमित मोदी ने कही ये बात

बता दें कि अमित मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं अपने ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए हूं और मैं उनसे कभी झूठ नहीं बोलूंगा. कुछ वजह है जिसके कारण हम दया के किरदार को वापस नहीं ला पा रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं की शो मैं किसी किरदार की एंट्री ही नहीं होगी. आगे उन्होंने कहा कि चाहे दिशा वकानी हो या कोई और शो में दया जरूर वापस आएगी. यह दर्शकों से मेरा वादा है जिन्होंने 15 सालों से हमारा साथ दिया है. जिसके कारण आज हम इस मुकाम पर हैं और हमारा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो कहीं नहीं जा रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *